एसएमजीआई में फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि दर्ज हुई। यहां “टेक्स्ट बुक ऑफ फार्माकॉग्नोसी एंड फाइटोकेमिस्ट्री-II” नामक पुस्तक का औपचारिक विमोचन माननीय चेयरमैन डॉ. विवेक यादव तथा निदेशक डॉ. यू.एस. शर्मा द्वारा किया गया।
इस पुस्तक का लेखन डॉ. श्वेता जैन (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, फार्माकॉग्नोसी विभाग), श्वेता सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर, फार्मास्यूटिक्स विभाग) एवं अन्य विद्वानों द्वारा किया गया है। यह पुस्तक फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित बी.फार्म V सेमेस्टर (BP 504T) के नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार की गई है।
संस्थान ने इस अवसर पर लेखकों को उनके समर्पित शैक्षणिक योगदान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हार्दिक बधाई दी। यह पुस्तक फार्मास्युटिकल साइंसेज के क्षेत्र में अध्ययनरत छात्रों और शिक्षकों के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शिका सिद्ध होगी।