विधानसभा जसवंतनगर के ब्लॉक बसरेहर अंतर्गत ग्राम गौरा दयालपुर में शनिवार को स्व. जुगराज सिंह (पूर्व प्रधान) की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने स्व. जुगराज सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा ग्राम समाज के विकास और जनहित के कार्यों में अग्रणी रहे। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और ग्राम विकास की राह पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
मूर्ति अनावरण के बाद भारी संख्या में ग्रामीणों ने शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।