प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को इटावा के चौगुर्जी स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं।
जनता की फरियाद सुनते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कई मामलों में तुरंत अधिकारियों से बात कर निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। आमजन ने अपनी समस्याएं सीधे तौर पर नेता के सामने रखकर राहत महसूस की।