इटावा। अभियान के तहत थाना इकदिल पर गठित एंटी रोमियो टीम ने क्षेत्र के स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण कर महिलाओं व छात्राओं को जागरूक किया। टीम ने महिला संबंधी अपराधों से बचाव के तरीके बताए और साइबर अपराधों से सतर्क रहने की जानकारी साझा की।
इस दौरान शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 181, 1076, 112 आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। टीम ने छात्राओं से अपील की कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे निसंकोच इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। एंटी रोमियो टीम का यह अभियान सुरक्षा और जागरूकता के दृष्टिकोण से सराहनीय कदम माना गया।