जिला बार एसोसिएशन (डीबीए) अध्यक्ष अनिल गौर एवं महामंत्री देवेन्द्र पाल के नेतृत्व में अधिवक्ता साथियों का उनके अविस्मरणीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता पल्लव दुबे ने कहा कि “आप सभी सम्मानित अधिवक्ताओं ने हर बस्ते पर जाकर जो सहयोग और संरक्षण दिया है, वह मेरे लिए जीवन भर यादगार रहेगा। मेरे पिता स्वर्गीय ज्ञानेंद्र कुमार दुबे एडवोकेट के इस दुनिया से चले जाने के बाद अधिवक्ता परिवार ने मुझे कभी अकेलापन महसूस नहीं होने दिया।”
उन्होंने आगे कहा कि थाने से लेकर कोर्ट और जेल तक हर जगह अधिवक्ता परिवार का साथ और सहयोग उन्हें मिला है। “आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, क्योंकि शब्द हमेशा कम पड़ जाएंगे।”
अधिवक्ता पल्लव दुबे ने सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ साथियों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि यह पारिवारिक सहयोग हमेशा उन्हें प्रेरित करता रहेगा।