मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने विकास खण्ड चकरनगर की ग्राम पंचायत सहसों में संचालित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में उपलब्ध व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
सीडीओ ने वहां पर मौजूद अधिकारियों से गौवंश के रखरखाव, चारे-पानी की उपलब्धता और स्वच्छता संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गौशाला की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने मौके पर सीडीओ को सभी आवश्यक विवरण उपलब्ध कराए।
ग्रामवासियों ने सीडीओ के इस निरीक्षण का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि इससे गौशाला की व्यवस्थाओं में और सुधार होगा।