उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस) सैफई के एनेस्थीसिया विभाग द्वारा 4 सितम्बर 2025 को मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्रों के लिए एक विशेष बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्रों को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन बचाने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। उन्हें सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) तकनीक, एईडी (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर) के उपयोग और प्राथमिक उपचार के तरीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को इस प्रकार प्रशिक्षित करना था कि वे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कदम उठाकर जीवनरक्षक की भूमिका निभा सकें।
यूपीयूएमएस प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण छात्रों को न केवल खेल के मैदान में बल्कि समाज में भी भविष्य के जीवनरक्षक बनने के लिए तैयार करता है।