सदर विधायक सरिता भदौरिया के प्रयासों से यमुना नदी पर आधुनिक विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किया जाएगा। शासन से प्राप्त स्वीकृति के अनुसार इस परियोजना पर लगभग बयालीस लाख तिरेसठ हजार (₹42,63,000) रुपये की लागत आएगी।
विद्युत शवदाह गृह के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। पारंपरिक चिता दहन की तुलना में यह व्यवस्था पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से भी लाभकारी होगी।
सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि यह परियोजना लंबे समय से जनता की मांग थी, जिसे अब सरकार की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से कराया जाएगा।
स्थानीय नागरिकों ने इस निर्णय का स्वागत किया और विधायक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विद्युत शवदाह गृह के निर्माण से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सरल, सम्मानजनक और पर्यावरण हितैषी बन सकेगी।