आज बुढ़वा मंगल के पावन अवसर पर नगर के समीप स्थित प्राचीन जुगरामऊ मंदिर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि आस्था और परंपराओं से जुड़े ऐसे धार्मिक पर्व समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं।
पूजा-अर्चना के दौरान भक्तों में विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। मंदिर परिसर में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा।