आपातकालीन चिकित्सा विभाग, यूपीयूएमएस सैफई की ओर से मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज के हॉकी खिलाड़ियों एवं अन्य एथलीट्स के लिए मेडिकल सेमिनार एवं मेडिकल–डेंटल चेक-अप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम में युवा खिलाड़ियों को खेल के दौरान होने वाली चोटों की रोकथाम, दंत सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और संतुलित पोषण से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई।
खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से कस्टमाइज्ड माउथ गार्ड्स तैयार किए गए, वहीं गोलकीपर्स को हेलमेट वितरित किए गए। इस अवसर पर चिकित्सकों ने यह संदेश दिया कि “बचाव इलाज से बेहतर है।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के चिकित्सकों, संकाय सदस्यों और खेल प्रशिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यूपीयूएमएस ने कहा कि वह खिलाड़ियों के स्वास्थ्य, कल्याण और प्रेरणा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।