विकास भवन परिसर में कर्मचारियों एवं आगंतुकों की सुविधा के लिए नवनिर्मित मल्टी कैंटीन (विकास भवन जन सुविधा केंद्र) का शुभारंभ जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम सहित विकास भवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
जन सुविधा केंद्र में लोगों को फोटो स्टेट, कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन (आय, जाति, मूल निवास, खतौनी, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड आदि), प्रिंटिंग व स्टेशनरी जैसी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही खाद्य एवं पेयजल संबंधी सुविधाओं के तहत कॉफी, पेटीज, समोसा, सैंडविच, कोल्ड ड्रिंक, नमकीन, जूस, लस्सी आदि हल्के व पैक्ड नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कैंटीन से विभागीय कर्मचारियों व विकास भवन आने वाले आगंतुकों को एक ही स्थान पर सभी जरूरी सुविधाएं मिलने से उन्हें काफी सहूलियत होगी।