जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के मोहन की मड़ैया और सिसहाट में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां विराजित भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के समक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने विधिवत आरती कर पूजा-अर्चना की और जनपदवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की।
पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने मिलकर गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाए और पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि गणेशोत्सव सद्भावना और एकता का पर्व है, जो समाज को नई दिशा और प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने लोगों से सामूहिक सहयोग और आपसी भाईचारे के साथ क्षेत्र के विकास में सहभागिता करने की अपील की।