बकेवर/लखना:- विकासखंड महेवा के कस्बा लखना में नगरपंचायत ने कर्मचारियों के लिए कूड़ा प्रबंधन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल अधिशाषी अधिकारी श्याम बच्चन सरोज की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
डीपीएम सुनील कुमार ने कूड़े के वर्गीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूखा कूड़ा जैसे प्लास्टिक, कागज, धातु और कांच को नीले डिब्बे में डालना चाहिए। ये पदार्थ रीसायकल किए जा सकते हैं।
गीला कूड़ा जैसे फल-सब्जी के छिलके, बचा हुआ भोजन और चाय-कॉफी के बैग को हरे डिब्बे में डालना चाहिए। यह जैविक कचरा खाद बनाने में उपयोगी होता है। नागरिकों को सूखे व गीले कूड़े एवं डस्टबिन के प्रयोग के बारे में जागरूक किया।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी श्याम बच्चन सरोज, डी०पी०एम०सुनील कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर नितिश पुरवार,उपेंद्र प्रताप सिंह, रोहित कुमार, रवि कुमार, गौरव कुमार, दया किशन, आशीष तिवारी, राहुल, अजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।