आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में देवरिया निवासी एवं आगरा में एसीएम के पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी राजेश कुमार का दुखद निधन हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई।
हादसे के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज में मृतक अधिकारी के परिजनों से मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मवीर प्रजापति, इटावा के जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता सहित कई अधिकारीगण ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। जिलाधिकारी और अधिकारियों ने भी दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।