श्री श्री गौर निताई परिवार द्वारा रेडीयंट पर्ल मॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि आगामी भव्य आयोजन 31 अगस्त 2025, दिन रविवार को इटावा के नुमाइश पंडाल में किया जाएगा। यह कार्यक्रम भगवान श्री राधा अष्टमी महोत्सव को समर्पित होगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। आयोजित प्रेस वार्ता में उपस्तिथ पं.मनुपुत्र दास, सर्वेश सिंह चौहान, जीतेन्द्र गौर, गौरव मिश्र , अखिल ठाकुर एवं कई लोग उपस्तिथ रहे|
प्रेस वार्ता में पं. मनुपुत्र दास ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में भक्ति, संस्कार और एकता का संदेश फैलाना है। कार्यक्रम में हरिनाम संकीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाभिषेक, वधाई वितरण और अंत में महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया जाएगा।
श्री गौर निताई परिवार ने यह भी बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 4 बजे से होगा और रात 8 बजे से सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर विषेस भजन-संगीत की प्रस्तुति होगी जिसमें भक्तगण भक्ति रस में डूबकर भगवान श्री राधा-कृष्ण के दिव्य नामों का कीर्तन करेंगे।
आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार एवं मित्रों के साथ इस पावन उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारें और भगवान श्री राधा रानी की अहेतुकी कृपा प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज में धार्मिक चेतना जगाने का एक प्रयास है।