विधानसभा क्षेत्र भरथना में आज ब्लॉक भरथना कार्यालय पर बोर्ड की बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जितेन्द्र दोहरे शामिल हुए। बैठक में क्षेत्रीय विकास योजनाओं की प्रगति और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार तक पहुंचना चाहिए।
बैठक के दौरान सांसद ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनता के विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
बैठक समाप्त होने के बाद सांसद जितेन्द्र दोहरे ने क्षेत्र की विभिन्न जगहों का दौरा किया। इस दौरान वे अपनी देवतुल्य जनता के बीच पहुंचे और उनके सुख-दुख में सहभागी बने। लोगों की समस्याओं को उन्होंने ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
स्थानीय नागरिकों ने सांसद का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। जनता से संवाद करते हुए सांसद ने कहा कि उनका जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित है और वे हर परिस्थिति में अपने क्षेत्रवासियों के साथ खड़े रहेंगे।