क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा बाह-उदी मार्ग से असवा मार्ग का निर्माण कार्य संपन्न कराया गया। इस नव निर्मित मार्ग का उद्घाटन सदर विधायक सरिता भदौरिया ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी सुगम हो सकेगी।
ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क से आसपास के गांवों को बेहतर संपर्क सुविधा मिलेगी और क्षेत्र में आर्थिक व सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी।