राजधानी लखनऊ में इंडिया गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी का भव्य अभिनंदन एवं स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के सांसद जीतेन्द्र दोहरे और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उनका हार्दिक स्वागत किया।
दोनों नेताओं ने बी. सुदर्शन रेड्डी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। जीतेन्द्र दोहरे ने कहा कि INDIA गठबंधन का यह उम्मीदवार लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष का प्रतीक है। वहीं शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि विपक्ष की एकता ही देश को सही दिशा देने में सक्षम है और बी. सुदर्शन रेड्डी जैसे योग्य नेता को उम्मीदवार बनाना गठबंधन की मजबूत रणनीति का हिस्सा है।
इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने INDIA गठबंधन और उपराष्ट्रपति पद प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के समर्थन में जोरदार नारे लगाए और एकजुट होकर जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।