राजेश्वरी उत्सव गार्डन में विश्व वरिष्ठ नागरिकता दिवस के अवसर पर ब्राह्मण समाज महासभा की ओर से वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया और उनके जीवन अनुभवों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।
समारोह में उपस्थित सरद बाजपाई ने भी वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कर स्वयं को सौभाग्यशाली बताया। उन्होंने कहा कि बड़ों का आशीर्वाद जीवन में सफलता और समृद्धि की सबसे बड़ी पूंजी है। वरिष्ठजनों का सम्मान करना समाज की संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जिनके मार्गदर्शन और अनुभव से नई पीढ़ी को दिशा मिलती है। ऐसे अवसर समाज को अपने मूल्यों और संस्कारों से जोड़ते हैं।
समारोह का माहौल भावुक तब हो गया जब कार्यक्रम के समापन पर एडवोकेट अभिषेक त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी उपस्थित जनों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक, महिलाएं एवं युवा मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में वरिष्ठजनों का सम्मान करने और उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।