Wednesday, August 6, 2025

इटावा की युक्ति पाण्डेय बनीं आईपीएस, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया सम्मानित

Share This

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर आईपीएस बनने वाली जिले की होनहार बेटी युक्ति पाण्डेय को उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

यह गौरवपूर्ण सम्मान मिलने के बाद युक्ति को बधाई देने वालों का तांता लग गया। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि युक्ति ने यह उपलब्धि हासिल कर न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे इटावा जनपद को गौरवान्वित किया है।

बधाई देने वालों में महामहिम राज्यपाल से सम्मानित डॉ. हरीशंकर पटेल, युक्ति के गुरु सुद्दीप त्रिपाठी, समाजसेवी सुधीर मिश्रा, व्यूटी मंत्रा मेकओवर की संचालिका श्रद्धा पटेल, इंजीनियर राजेश कुमार वर्मा, प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र राजपूत, अशोक राजपूत, अनिल राजपूत, अशोक यादव, राजेश सिंह, सहायक अध्यापक संजीव राजपूत, श्रुति पटेल, शुभी पटेल, तेजस पटेल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

सभी ने युक्ति की मेहनत, लगन और संघर्ष की सराहना करते हुए इसे जिले की बेटियों के लिए प्रेरणा बताया।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स