इकदिल:- आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मुहल्ला कायस्थान इकदिल में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | कला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में जोएव ने प्रथम, सलोनी ने द्वितीय व अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l इसी प्रकार जूनियर वर्ग में आदित्य ने प्रथम, अरशान ने द्वितीय व नित्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l प्रधानाचार्य डा. सुशील सम्राट ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया l
उन्होंने कहा बच्चों को प्रतियोगिताओं में बढ़चढ कर भाग लेना चाहिए l इससे उनके अंदर छुपी का निखार होता है l इस मौके पर उप प्रधानाचार्य ऋचा तिवारी, सुशीला देवी, सुमन चौहान, दामिनी शुक्ला, स्वेच्छा राजपूत, प्रियांशी, अलफिशा, अंजली शाक्य, छाया राजपूत, प्रियंका भदौरिया, आँचल गुप्ता, प्रियंका यादव, अनुष्का गुप्ता, शिखा भारती, संजना सिंह भदौरिया, पल्लवी, नीतू आदि उपस्थित रहीं |