वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर पुलिस बल की टुकड़ियों ने अनुशासित ढंग से परेड में भाग लिया।
परेड के पश्चात एसएसपी श्रीवास्तव ने पुलिसकर्मियों की फिटनेस पर विशेष जोर देते हुए उन्हें दौड़ लगवाई और नियमित शारीरिक अभ्यास (ड्रिल) कराई। उन्होंने कहा कि एक फिट पुलिस बल ही बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित कर सकता है।
इस दौरान रिक्रूट आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। एसएसपी ने उन्हें अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग केवल कानून का पालन कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करने का माध्यम है।
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और जवानों की सक्रिय सहभागिता रही।