जसवंतनगर क्षेत्र के गांव भावलपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।जानकारी के अनुसार सैफई के रहनेवाले26 वर्षीय आलेश कुमार पुत्र दिवरीलाल पिलुआ महावीर मंदिर से दर्शन कर बाइक से घर लौट रहा था। जब वह ग्राम भावलपुर के सामने हाईवे पर पहुंचा तभी एक अज्ञात ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉ0 वीरेन्द्र सिंह के अनुसार, युवक को कई जगह चोटें आई हैं, बांया पैर में फैक्चर लग रहा इसलिए उसे सैफई मेडीकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर बाइक को कब्जे में ले लिया है और हादसा करने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।