इटावा : जिले के प्रेमपुरा गांव निवासी और भारतीय सेना के हवलदार सूरज सिंह यादव जम्मू-कश्मीर के टंगदार बॉर्डर पर तैनाती के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में शहीद हो गए। वह एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट जाते समय वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में शहादत प्राप्त शहीद सूरज सिंह यादव अपने पीछे पत्नी नीलम यादव 12 वर्षीय बेटी शीतल यादव और 8 वर्षीय बेटे अर्जुन यादव को छोड़ गए हैं। उनके पिता कैप्टन वीर सिंह यादव सेवानिवृत्त ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार को टंगदार सीमा पर देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ। परिवार और पूरा गांव इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल है।
आज शव गांव पहुंचेगा
शहीद सूरज सिंह यादव का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव प्रेमपुरा चकरनगर तहसील, हनुमंतपुरा क्षेत्र पहुंचेगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ग्रामीणों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें भावभीली श्रद्धांजलि दी जाएगी
हवलदार सूरज सिंह यादव ने देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनकी शहादत न केवल इटावा बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। सेना और स्थानीय प्रशासन द्वारा परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।