इकदिल (इटावा)। नगर पंचायत इकदिल के उप-चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी सरिता कठेरिया के आवास पर ‘संचालन समिति’ तथा नगर पंचायत के सभ्रांतजनों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने संबोधित किया।
बैठक में श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं और एकजुट प्रयासों से ही जीत सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास और जनसेवा के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, और जनता का विश्वास पार्टी की नीतियों पर अडिग है।
प्रत्याशी सरिता कठेरिया ने सभी कार्यकर्ताओं से समर्थन और सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें अवसर मिला, तो नगर पंचायत में पारदर्शी और विकासोन्मुखी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बैठक में संचालन समिति के सदस्य, स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए तन-मन-धन से जुटने का संकल्प लिया।