सैफई थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि एटा के आनंदपुर निवासी अंकुर और दलवीर नगर, आईटीआई चौराहा निवासी राखी यादव (पत्नी योगेश सिंह) के मोबाइल चोरी हो गए थे। मामले की जांच के बाद पुलिस ने रविवार को सैफई घंटाघर पर फोर्स के साथ घेराबंदी कर करहल के रानीपुर गांव के सौरभ को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी सौरभ के पास से दोनों चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पहले से छह मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।