भरथना सड़क पर पड़ी जीरो गिट्टी के कारण बाइक फिसलने से घायल हुए युवक की अस्पताल में मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
गांव भिटारा निवासी उमेश चंद्र का 30 वर्षीय बेटा सुभाष उर्फ बंटी शनिवार देर शाम अपनी बहन के गांव दिमार से लौट रहा था। वह बहन के ससुर की तेहरवीं कार्यक्रम में शामिल होकर घर वापस जा रहा था। रास्ते में जब वह गांव तुरैया पुल के पास पहुंचा, तभी सड़क पर बिखरी जीरो गिट्टी के कारण उसकी बाइक फिसल गई और वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने घायल सुभाष को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक बृजनंदन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।