थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि महिलाओं के पर्स और सोने के जेवरात छीनने की घटनाओं में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान थाना चौबिया क्षेत्र के गांव नगला हरजू निवासी अंजुल उर्फ आदित्य और थाना सैफई क्षेत्र के गांव नगला शीशिया निवासी अंकुश के रूप में हुई है।
गुरुवार रात 11 बजे पुलिस फोर्स ने हैंवरा बाईपास पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, ये दोनों लंबे समय से झपटमारी की घटनाओं में सक्रिय थे और कई मामलों में वांछित चल रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से कुल चार हजार रुपये बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।