इटावा-कन्नौज नेशनल हाईवे पर गांव केशोपुर तिराहा के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा बाइक सवार मामूली चोट लगने के बाद मौके से चला गया।
हादसे में स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव बहारपुरा निवासी बृजेश कुमार के 22 वर्षीय बेटे अरविंद कुमार को गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकों की गति तेज थी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।