भरथना। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दंपती के साथ मारपीट करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव तालपार निवासी राजवीर सिंह ने गांव नगला नया के सचिन कुमार, अशोक कुमार, सुरेंद्र सिंह और संतोष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, सात सितंबर 2024 की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुरानी रंजिश को लेकर नामजद आरोपियों ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब उनकी पत्नी गीता देवी बीच-बचाव करने आईं, तो उन्हें भी लात-घूंसों से पीटा गया।
घटना के दौरान शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उन्होंने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।