जसवंतनगर। कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर जमुनाबाग के पास सोमवार रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे चालक को टक्कर मार दी। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर कर दिया गया।
हरियाणा के नोबबाद के गिड़ा निवासी चालक साबिर हाईवे किनारे ट्रक खड़ा कर पास के ढाबे में खाना खाने जा रहा था। जैसे ही उसने सड़क पार करने की कोशिश की, तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे में शामिल कार चालक की तलाश की जा रही है।