परशुराम सेवा समिति उ. प्र. द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन महामन्त्री विनय कुमार दुबे के संयोजन में बृह्म वाटिका चांदनपुर में किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट ने की तथा संचालन प्रदेश महामन्त्री जयशिव मिश्रा ने किया l
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर पूजन के साथ हुआ l प्रसिद्ध भजन गायक प्रखर गौड़ ने मां सरस्वती जी की वंदना प्रस्तुत की l और भजन सुनाकर भक्तिमय माहौल बनाया l कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने कहा कि सभी की सहमति से यह तय किया गया परशुराम सेवा समिति संगठन से जुड़े लोगों को फरसा वितरित करेगी l आगामी 29 अप्रैल को परशुराम जयन्ती पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया l कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे अबीर गुलाल लगाकर होली खेली और उपस्थित सभी को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज में एकजुटता जरूरी है हम सभी को एक साथ रहकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए l इस अवसर पर संरक्षक हरिप्रकाश चौधरी, संरक्षक जितेंद दुबे दद्दू, संरक्षक अनिल कुमार दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश अवस्थी, मनोज कुमार पांडेय, गोपाल मिश्रा, राज तिवारी, योगेंद्र कुमार मिश्रा, सौरभ दुबे, आयुष दुबे, प्रभुदयाल आदि उपस्थित थे l