आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित गांव मनियांमऊ के सामने शुक्रवार रात अराजक तत्वों ने एक चाय, पान और परचून की गुमटी को आग के हवाले कर दिया, जिससे हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
गांव निवासी प्रेम नारायण ने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए हाईवे किनारे चाय-पान की एक गुमटी बनाई थी। पीड़ित दुकानदार के अनुसार, शुक्रवार देर शाम वह दुकान बंद करके घर चला गया था। इसी दौरान पड़ोसी गांव के कुछ दबंगों ने गुमटी में आग लगा दी।
आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गुमटी में रखा सारा सामान जल चुका था। पीड़ित प्रेम नारायण ने बताया कि होली पर्व की दुकानदारी के लिए उसने परचून का सामान जुटाया था, लेकिन आगजनी की घटना में वह पूरी तरह नष्ट हो गया। इस घटना में करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।