बसरेहर। क्षेत्र के गांव चकवा बुजुर्ग के पास अन्ना मवेशी को बचाने के प्रयास में आलू से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में गांव नगला सीता के पांच मजदूर— देवेंद्र सिंह, जयवीर सिंह, सचिन कुमार, शिवनाथ सिंह और रामपाल घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब सभी मजदूर चकवा बुजुर्ग में आलू लोड कर अपने गांव वापस लौट रहे थे। अचानक सामने आए अन्ना मवेशी को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रॉली पलट गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सौरभ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया। वहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।इस घटना से स्थानीय किसानों और मजदूरों में अन्ना मवेशियों की बढ़ती समस्या को लेकर रोष है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अन्ना मवेशियों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।