गांव जगमोहनपुर के रहने वाले 58 वर्षीय राजवीर सिंह की दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात राजवीर सिंह ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सीता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।