ऊसराहार: गांव दींग में शिवा की झोपड़ी में अचानक आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तेज लपटों के कारण आग तेजी से फैलने लगी।
देखते ही देखते आग ने पास में रहने वाले जगराम, नेहरू और छोटेलाल के मकानों के बाहर रखी झोपड़ियों और छप्परों को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी, छप्पर और उनके नीचे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
इस घटना से पीड़ित परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि आग तेजी से फैली, जिससे लोगों को बचाव का समय नहीं मिल पाया। प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
कुछ लोगों ने गांव के एक युवक पर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है