थाना समाधान दिवस के तहत शनिवार को भरथना कोतवाली परिसर में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान कुल चार फरियादियों ने न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपे, जिनमें से एक मामले का मौके पर ही निस्तारण कर न्याय दिलाया गया।
समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार राजकुमार सिंह ने की, जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। फरियादियों द्वारा दिए गए चार शिकायती प्रार्थना पत्रों में से तीन मामले राजस्व विभाग से संबंधित पाए गए, जिन्हें संबंधित लेखपाल को सौंपकर स्थलीय निरीक्षण करने और समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर अरर्मदन सिंह, एसएसआई जयसिंह समेत क्षेत्र के अन्य उपनिरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे। अधिकारियों ने फरियादियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों का जल्द समाधान किया जाएगा।