Sunday, March 9, 2025

थाना समाधान दिवस में चार फरियादियों ने लगाई गुहार, एक मामले का मौके पर निस्तारण

Share This

थाना समाधान दिवस के तहत शनिवार को भरथना कोतवाली परिसर में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान कुल चार फरियादियों ने न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपे, जिनमें से एक मामले का मौके पर ही निस्तारण कर न्याय दिलाया गया।

समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार राजकुमार सिंह ने की, जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। फरियादियों द्वारा दिए गए चार शिकायती प्रार्थना पत्रों में से तीन मामले राजस्व विभाग से संबंधित पाए गए, जिन्हें संबंधित लेखपाल को सौंपकर स्थलीय निरीक्षण करने और समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर अरर्मदन सिंह, एसएसआई जयसिंह समेत क्षेत्र के अन्य उपनिरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे। अधिकारियों ने फरियादियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों का जल्द समाधान किया जाएगा।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स