चौ. सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शुक्रवार को कोकावली में समापन हुआ। इस शिविर में विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे विद्यार्थियों को सेवा और समाज के प्रति जागरूक किया गया।
समापन समारोह में मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोटी यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डायरेक्टर संदीप पाण्डेय, मैनेजिंग कमेटी के अशांक यादव हनी, प्राचार्य डॉ. जितेंद्र यादव, ग्राम प्रधान नीलम, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
इस अवसर पर अतिथियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को समाजसेवा के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, सेवा भाव और अनुशासन विकसित करने में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया। अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों और छात्रों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात कही।