इकदिल। गांव रायपुरा में शुक्रवार शाम एक बड़ी दुर्घटना हो गई। गांव निवासी अरविंद कुमार की मवेशी बांधने के लिए बनाई गई झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर दौड़े और आग बुझाने का प्रयास करने लगे।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक झोपड़ी में बंधी दो भैंस और एक पड़िया गंभीर रूप से झुलस गई। इनमें से एक भैंस की हालत नाजुक बताई जा रही है।