क्षेत्र के गांव खिरिया में रास्ता रोककर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित लाल सिंह ने पड़ोसी अवधेश कुमार व उसके बेटों अनिल उर्फ अरुण कुमार और सुरेश चंद्र पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
लाल सिंह के अनुसार, 4 मार्च की रात करीब 8 बजे वह अपने खेत पर जा रहा था, तभी आरोपियों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आ गई।
चीख-पुकार सुनकर उसका बेटा जयवीर मौके पर पहुंचा, जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।

