दिल्ली से छिबरामऊ जा रही कार को कन्नौज के थाना बिशुनगढ़ क्षेत्र में गांव निघोला निवासी सुनील कुमार चला रहे थे। कार में उनके साथ थाना छिबरामऊ के गांव उद्धरणपुर के अंकुर दुबे, उनकी पत्नी पूजा, फतेहगढ़ के भोलेपुर निवासी ज्ञानेंद्र शुक्ला और उनकी पत्नी मंगेश शुक्ला भी सवार थे।
अचानक कार अनियंत्रित होकर मध्य डिवाइडर चढ़ गई और दूसरी ओर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार सभी लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आईं। दुर्घटना के कारण हाईवे पर दोनों ओर का यातायात प्रभावित हो गया।
यूपीडा सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन से हटवाकर चौपुला टोल पर खड़ा कराया गया, जिससे यातायात को सामान्य किया जा सका।