नगला उदयभान में 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश शुरू कर दी है। घटना 22 फरवरी को शाम 6 बजे की है।आरोपी मोहित ने 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।किशोरी देर रात तक घर नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश करने पर परिजनों को पता चला कि मोहित किशोरी को भगा ले गया है।
परिजनों की शिकायत पर जसवंतनगर पुलिस ने मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी और किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किशोरी के परिजन अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द उनकी बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है।