थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में गांव रामनगर बुआपुर के रहने वाले अशोक नायक और गुड्डू नायक को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। दोनों सगे भाई चोरी के मामले में कई महीनों से फरार चल रहे थे।
इसके अलावा, गांव चितभवन के रहने वाले अनंतराम और उनके दोनों बेटे अरविंद व हरिओम को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों पर लड़ाई-झगड़े के मामले में आरोप थे और वे काफी समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।