तीन दिन पहले लापता हुए एक किसान का शव खेत में पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस इसे खुदकुशी का मामला बता रही है। भरेह थाना क्षेत्र के गांव हरौली बहादुरपुर निवासी दीपा दुबे ने बताया कि उनके 40 वर्षीय पति संतोष दुबे दो दिन पहले खेत में चारा लेने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिवार ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
शनिवार सुबह 10 बजे पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान यमुना नदी किनारे संतोष के खेत में एक गूलर के पेड़ पर उनका शव रस्सी से लटका पाया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रीति सेंगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और खुदकुशी की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है।