साम्हों। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार रात पौने 8 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार शताब्दी एक्सप्रेस जैसे ही भरथना रेलवे स्टेशन पार कर पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची, तभी एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को सूचना दी, जिसके बाद स्टेशन प्रशासन ने जीआरपी पुलिस को मेमो भेजकर अवगत कराया।
जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन घटना के दूसरे दिन तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवाया गया है और पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है।

