बलरई थाना क्षेत्र के लुंगे की मड़ैया गांव निवासी 32 वर्षीय लालजी गुरुवार देर रात नगला गोकुल के पास रेलवे ट्रैक किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायल की नाजुक हालत देखते हुए तुरंत एंबुलेंस बुलवाई गई और उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया।
सीएचसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद लालजी की हालत गंभीर बताई और उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे किसी दुर्घटना या हमले की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक वहां कैसे पहुंचा और यह हादसा था या किसी ने उसे चोट पहुंचाई है।