आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर मॉडर्न तहसील के सामने बुधवार को दो कारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में पीछे चल रही कार में सवार तीन लोग घायल हो गए।
घायलों में नोएडा निवासी 66 वर्षीय जय कृष्णा लाभ, उनकी पत्नी राजू लाभ और ड्राइवर रजनीश कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि वे कुंभ स्नान करके लौट रहे थे, तभी अचानक उनकी कार आगे चल रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) जसवंतनगर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।