ऊसराहार। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर प्रयागराज से दिल्ली जा रही एक कार टायर फटने से डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार यात्री बाल-बाल बच गए, जबकि चालक को आंशिक चोटें आई हैं।
मारुति डिजायर कार को रोहित कुमार (पुत्र भोला झा), निवासी द्वारिका सेक्टर 14, थाना द्वारिका सेक्टर 17, नई दिल्ली चला रहे थे। उनके साथ रोहित (पुत्र सूर्यकांत मिश्रा) तथा तीन अन्य लोग भी यात्रा कर रहे थे। जैसे ही कार ग्राम गुजराती के सामने किलोमीटर 135 के पास पहुंची, उसका टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया।
घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी आरपी कनौजिया, सुरक्षा कर्मचारी एवं एक्सप्रेसवे के चौकी इंचार्ज ब्रजकिशोर मौके पर पहुंचे। चालक रोहित को मामूली चोटें आईं, जबकि अन्य चार यात्री सुरक्षित रहे। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।