प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या से लौट रहे श्रद्धालुओं के विभिन्न वाहनों के एक्सप्रेसवे पर हुए हादसों में घायल होने की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफई का दौरा किया। उन्होंने वहां भर्ती घायलों की स्थिति का जायजा लिया और उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन से उपचार की पूरी जानकारी ली और गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
प्रशासनिक अधिकारियों ने यह भी कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा के विशेष उपाय किए जाएंगे। खासतौर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।