, पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के गांव मनियांमऊ में एक शादी समारोह के दौरान बरात निकाली जा रही थी। इसी बीच गांव का एक युवक किसी बात पर झगड़ा करने लगा, जिससे माहौल बिगड़ने लगा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमन उर्फ विकको निवासी गांव मनियां बताया। पुलिस ने आरोपी पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर चालान कर दिया। मामले की आगे जांच जारी है।